खेत से अवैध कब्जा हटाने पहुंची टीम पर हुआ हमला
बुधवार शाम बघौचघाट क्षेत्र के छितौनी गांव में राजस्व और पुलिस टीम पर उस समय हमला कर दिया गया, जब वे खेत से अवैध कब्जा हटाने पहुंचे थे। दारोगा सिंह द्वारा दी गई शिकायत पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी।
पुलिस और राजस्व कर्मियों को पीटा, ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त
हमलावरों ने न सिर्फ पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मियों को लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटा, बल्कि खेत में काम कर रहे ट्रैक्टर को भी क्षति पहुंचाई। कई कर्मियों को चोटें आई हैं और स्थिति बिगड़ने पर टीम को मौके से पीछे हटना पड़ा।
प्रशासनिक टीम में अधिकारी भी थे शामिल
घटना के समय मौके पर एसीओ रामवृक्ष यादव, चकबंदी कानूनगो कमलेश यादव, चकबंदी लेखपाल सुधांशु राय, और उप निरीक्षक राकेश पाठक मौजूद थे। पुलिस की निगरानी में खेत की जुताई कराई जा रही थी।
11 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
उप निरीक्षक अंगद कुमार की तहरीर पर बघौचघाट थाने में 11 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, अभिजीत सिंह, मंजू देवी, धर्मावती देवी, दीपमाला सिंह, फूलन देवी, कली सिंह, रमेश सिंह और दिग्विजय सिंह शामिल हैं।
पुलिस ने दो केस किए दर्ज, जांच जारी
थानाध्यक्ष प्रदीप अस्थाना ने बताया कि एक मुकदमा वादी की ओर से और दूसरा उप निरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।