किराए को लेकर रामपुर चौराहे पर हुआ हंगामा
गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला यात्री ने ऑटो चालक की चप्पल से पिटाई कर दी। घटना के समय चौराहे पर भारी भीड़ जुट गई और लोग तमाशबीन बन गए।
देवरिया से रामपुर तक का सफर बना विवाद का कारण
महिला यात्री देवरिया से ऑटो में सवार होकर रामपुर चौराहे तक आई थीं। महिला का आरोप था कि चालक ने तय किराए से अधिक पैसे मांगे और जब उसने विरोध किया तो ऑटो चालक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
महिला ने उतारी चप्पल, ऑटो चालक पर बरसी
महिला यात्री ने गुस्से में आकर मौके पर ही अपनी चप्पल निकाली और चालक पर हमला कर दिया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग जमा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
सूचना मिलते ही पहुंची गौरीबाजार पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही गौरीबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस की तत्परता से मामला बढ़ने से टल गया।
थानाध्यक्ष बोले—शिकायत नहीं, जांच जारी
गौरीबाजार थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि आगे कोई विवाद न हो।