पिछले तीन दिनों से घट रहा था जलस्तर, अब हुआ स्थिर
बरहज क्षेत्र में सरयू और राप्ती नदियों का जलस्तर बीते तीन दिनों से लगातार घट रहा था, लेकिन बृहस्पतिवार की सुबह से जलस्तर स्थिर हो गया है। केंद्रीय जल आयोग तुर्तीपार के अनुसार, नदी प्रति घंटे आधा सेमी की गति से घट रही थी, जो अब रुक गई है।
कटइलवा और विनोबा पुरी में नवीन बांध पर बना दबाव
हालांकि जलस्तर घटने के बावजूद कटइलवा और विनोबा पुरी में नदियों का दबाव बरकरार है। नदी का पानी नवीन बंधे से टकरा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।
पीडब्ल्यूडी बांध तक पहुंचा सरयू का पानी
परसियां-विशुनपुर देवार में सरयू नदी का पानी पीडब्ल्यूडी बांध के पास तक पहुंच गया है। नदी का रुख और प्रवाह अब तटीय क्षेत्रों के लिए खतरे का संकेत दे रहा है।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता, नदी के रुख से बढ़ी मुश्किलें
दियारा क्षेत्र के रमाशंकर यादव, मंजनाथ यादव और ओमप्रकाश जैसे स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार नदी का बहाव और दिशा दोनों ही खतरे की घंटी हैं। लगातार कटाव और दबाव से गांवों की सुरक्षा को लेकर आशंका गहराती जा रही है।
तुर्तीपार पर जलस्तर 61.80 मीटर रिकॉर्ड, निगरानी जारी
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, तुर्तीपार मीटर हेड पर बृहस्पतिवार शाम छह बजे जलस्तर 61.80 मीटर रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार शाम से जलस्तर दो सेमी प्रति घंटे की गति से घटने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन निगरानी बनाए हुए है।