जलजमाव से परेशान दुकानदारों ने उठाई आवाज़, कहा– दुकानदारी हो गई बर्बाद
बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय में सोमवार सुबह हुई तेज बारिश के बाद ब्लॉक रोड, डाक बंगला रोड और सब्जी मंडी जाने वाले मार्गों पर करीब दो फीट तक पानी भर गया। इससे दुकानों में पानी घुस गया और व्यवसाय पूरी तरह ठप हो गया। नाराज़ दुकानदारों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की और चेतावनी दी कि समाधान नहीं हुआ तो प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे।
2. ब्लॉक रोड बना पोखर, दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन
जर्जर ब्लॉक रोड और जाम नालों के कारण जलनिकासी ठप हो गई है। सोमवार को दुकानदारों का धैर्य जवाब दे गया और वे सड़कों पर उतर आए। दुकानदारों ने बताया कि नाली पूरी तरह से जाम है और हल्की बारिश में भी सड़क जलमग्न हो जाती है। इस बार तो पानी दुकानों तक आ पहुंचा।
3. जलनिकासी ठप, बैकुंठपुर में प्रदर्शन पर उतरे व्यापारी, प्रशासन को दी चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा है। प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर जल्द जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो वे प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।
4. बैकुंठपुर में बारिश बनी आफत, दुकानों में घुसा पानी, फुटपाथ से दुकान तक भरा जल
दिघवा दुबौली रोड और मंडी रोड पर जलजमाव से स्थानीय जनता भी परेशान है, लेकिन सबसे ज़्यादा मार दुकानदारों पर पड़ी है। दुकानें जलभराव की चपेट में आ गईं, जिससे न केवल आर्थिक नुकसान हुआ, बल्कि दुकानें भी कई घंटों तक बंद रहीं।
5. दुकानदारों का फूटा गुस्सा, सड़क पर किया प्रदर्शन, कहा– प्रशासन दिखा रहा लापरवाही
रमेश सिंह, सुदर्शन राम, नरेश राय, पप्पू सिंह समेत कई दुकानदारों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था तुरंत की जाए।