spot_img
Monday, August 18, 2025
spot_img
Homeगोपालगंजमहावीरी झंडा व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए...

महावीरी झंडा व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक, दिए गए निर्देश

-

समाहरणालय में शांति समिति की बैठक, महावीरी झंडा व चेहल्लुम पर हुई चर्चा

गोपालगंज समाहरणालय के सभा कक्ष में सोमवार को आगामी महावीरी झंडा और चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और उप विकास आयुक्त निशांत विवेक सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में विगत वर्षों के अनुभवों के आधार पर सभी से सुझाव मांगे गए और आपसी समन्वय से पर्व को सफल बनाने का आह्वान किया गया।


 डीजे-आर्केस्ट्रा और हथियारों पर रोक, जुलूस मार्ग पर ड्रोन से होगी निगरानी

बैठक में कई सुझाव आए, जिनमें डीजे, आर्केस्ट्रा, लाठी-भाला, हथियारों के प्रदर्शन पर सख्त रोक लगाने, संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और ड्रोन कैमरे से निगरानी करने की बातें प्रमुख रहीं। साथ ही जुलूस मार्गों पर साफ-सफाई, प्रकाश और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था पर भी बल दिया गया।


 जुलूस में हाथी-घोड़े की सीमित अनुमति पर विचार, बिजली कटौती से राहत का भरोसा

पूजा समितियों ने जुलूस में हाथी और घोड़े के सीमित प्रयोग की मांग रखी, जिस पर डीएम ने समिति के साथ बैठक कर निर्णय लेने की बात कही। वहीं, जुलूस के दौरान बिजली कटौती न हो, इसके लिए विद्युत विभाग को समय पर आपूर्ति बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं।


जिला प्रशासन ने मांगे सुझाव, सभी दलों और संगठनों ने दिया सहयोग का भरोसा

जिला प्रशासन ने सभी राजनीतिक दलों, संगठनों और शांति समिति के सदस्यों से संयम, सहयोग और समन्वय की अपील की। सभी ने एक स्वर में प्रशासन को पूर्ण समर्थन देने और पर्व को शांति से सम्पन्न कराने का भरोसा जताया।


 चेहल्लुम और महावीरी झंडा को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर निगरानी

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संवेदनशील इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जाएगी। उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। बाहरी और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें जुलूस में घुसने से रोका जाएगा। जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ इन पर्वों को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को तैयार है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts