spot_img
Friday, July 25, 2025
spot_img
Homeदेवरियाजिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

-

देवरिया मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों से आए उद्यमियों ने अपनी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में उठी प्रमुख समस्याएं:

  1. नए औद्योगिक आस्थान के लिए भूमि की उपलब्धता
    बैठक में जनपद में खाली 10 एकड़ या इससे अधिक भूमि की उपलब्धता पर चर्चा की गई। उद्यमियों ने राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में बाउंड्री वॉल, मुख्य गेट, इंटरलॉकिंग और पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यूपीएसआईसी से एस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
  2. भूखंडों का पुनः क्रम निर्धारण
    राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया के पुराने नक्शे और वर्तमान स्थिति में अंतर को लेकर उद्यमियों ने भूखंडों का पुनः क्रम निर्धारण जरूरी बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को नक्शा अद्यतन कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
  3. औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था
    उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की कमी की ओर ध्यान दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका को सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
  4. विद्युत आपूर्ति की समस्या
    औद्योगिक आस्थान पथरदेवा में विद्युत आपूर्ति न होने की शिकायत पर उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को एस्टीमेट तैयार कर निदेशालय भेजने का निर्देश दिया।
  5. सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे कार्य
    उद्यमियों ने सलेमपुर औद्योगिक क्षेत्र में अधूरे कार्यों और निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य बंद होने की शिकायत की। मुख्य विकास अधिकारी ने एजेंसी और संबंधित अधिकारियों को अधूरे कार्यों का मूल्यांकन कर पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
  6. उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएं
    उसरा बाजार औद्योगिक क्षेत्र में बाउंड्री वॉल निर्माण, नाले की सफाई, अग्निशमन केंद्र की स्थापना और प्रदूषण से जुड़ी समस्याएं भी उठाई गईं। उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान में उत्सर्जित राख के कारण कर्मचारियों की स्वास्थ्य समस्याओं की ओर भी ध्यान दिलाया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शामिल कर जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और उद्यमी:
बैठक में पूर्व विधायक और उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्रनाथ चौधरी, प्रभारी उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार, ईओ नगर पालिका संजय तिवारी, उद्यमी जेपी जायसवाल, शक्ति गुप्ता, संजीव अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts