spot_img
Monday, July 28, 2025
spot_img
Homeदेवरियाजिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न

-

कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम-2015 के कार्यान्वयन और वार्षिक बाल संरक्षण कार्य योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि बाल संरक्षण जैसे संवेदनशील कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने ग्राम/वार्ड और ब्लॉक स्तर की बाल संरक्षण समितियों की नियमित बैठकें आयोजित करने, बाल विवाह, बाल श्रम, और बाल भिक्षावृत्ति जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
अपर जिलाधिकारी (प्रशाशन) जैनेंद्र सिंह ने बाल सेवा योजना (सामान्य) के प्रचार-प्रसार और पात्र बच्चों से आवेदन प्राप्त करने पर जोर दिया। उन्होंने बाल देखरेख संस्थाओं को नियमानुसार संचालित करने के भी निर्देश दिए।
जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर ने संस्थागत और गैर-संस्थागत बाल संरक्षण विषयों पर विस्तृत समीक्षा प्रस्तुत की, जिसमें बाल कल्याण समितियों, किशोर न्याय बोर्ड, बाल देखरेख संस्थाओं, चाइल्ड हेल्पलाइन, विशेष दत्तक ग्रहण अभिकरण, और जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्य शामिल थे।
संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी ने बाल संरक्षण से जुड़े हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए “मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड)” की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत मार्च 2025 तक 439 बच्चों को लाभ मिल चुका है। साथ ही, “बाल सेवा योजना (सामान्य)” के अंतर्गत 1,925 बच्चों को शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 263 बच्चों को सहायता प्रदान की जा रही है।
बैठक में बाल विवाह रोकथाम टास्क फोर्स, विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU), मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU), जिला बाल श्रम टास्क फोर्स, PM CARES फॉर चिल्ड्रन योजना, और JJ एक्ट-2015 के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, और अन्य अधिकारियों ने बताया कि बाल संरक्षण समितियों की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं और बच्चों से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता दी जा रही है।
क्षेत्राधिकारी नगर ने जानकारी दी कि पुलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई की बैठकें आयोजित कर और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर, सभी बाल संरक्षण हितधारकों के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला कौशल विकास अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य, AHTU के प्रभारी अधिकारी, महिला थाना, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts