गोपालगंज। जिले के नगर थाना क्षेत्र के संत मोड के पास नामजद आरोपी ने प्रेम प्रसंग में एक युवक को उसके पैर ने गोली मार दी जिससे युवक जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज डॉक्टर के देखरेख में चल रहा है। जख्मी युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के इंदरवा रफीक गांव निवासी मो आलम के बेटा रफीक के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी युवक देर रात संत मोड के पास गया हुआ था इसी बीच आरोप है कि पूर्व प्रेमिका के पिता ने उसे गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में परीजनो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। वही सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक का बयान दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापामारी कर रही है। इस संदर्भ में जख्मी युवक ने बताया कि 31 तारीख को मेरा फ्लाइट था। इसी बीच देर रात संत मोड के पास गया था। आरोपी के साथ पूर्व से विवाद था गांव में आने पर गोली मारने की धमकी दिया जाता था इसी बीच अकेला पाकर बहुलक गया गाल में हाथ लगाकर बातचीत कर रहा था इसी बीच उसका भाई पहुंचा और हातपाई करने लगा इसके बाद वहां से हम आगे तब तक आरोपी ने मेरे ऊपर तीन पर किया उसे एक गोली पर में लग गई योग ने बताया कि हम आरोपी के लड़की से मोहब्बत करते थे लेकिन9 नवंबर 2022 को ही उसे छोड़ दिया था क्योंकि मैने अपनी प्रेमिका के नाम के सीने पर टैटू बनवाया था। जिसकी जानकारी लड़की के पिता को हो गई थी। इसी बीच इसको लेकर लड़की के पिता द्वारा पूर्व में भी मेरे साथ मारपीट किया गया था पंचायती भी बुलाई गई थी। और दो साल तक गांव से बाहर किया गया था लेकिन तीन साल तक मै बाहर था। इसी बीच विदेश जाने वाला था। विदेश जाने के पूर्व अब्बू अमी से मिलने के लिए जा रहा था लेकिन आरोपी पूर्व से ही गोली मारने की धमकी देता था कि गांव में घुसे तो गोली मार देंगे जबकि 2022 से ही उसके बेटी से ब्रेकअप हो गया था। उससे मै शादी करना चाहता था लेकिन अब नहीं करना चाहता हूं।बावजूद मुझे अकेला देखकर गोली मार दिया तीन फायरिंग किया गया जिसमें एक गोली पैर में लग गई।वही इस संदर्भ me नगर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि एक युवक को पैर में गोली मारी गई है इसका इलाज कराया जा रहा है। वही जख्मी युवक के फर्द बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है |