spot_img
Saturday, July 26, 2025
spot_img
Homeदेवरियाछोटी गंडक नदी किनारे वृक्षारोपण कर कृषि मंत्री ने दिया पर्यावरण बचाने...

छोटी गंडक नदी किनारे वृक्षारोपण कर कृषि मंत्री ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

-

वृक्षारोपण कर कृषि मंत्री ने दिया पर्यावरण बचाने का संदेश
देवरिया के तरकुलवा ब्लॉक स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय वन, सोनहुला रामनगर में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है और इससे हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं।

छोटी गंडक नदी की स्वच्छता पर दिया विशेष जोर
कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में छोटी गंडक नदी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह नदी कई गांवों के लिए जीवनदायिनी है, इसकी स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नदियों में कचरा फेंकने से परहेज करें और स्वच्छता के संदेश को घर-घर तक पहुँचाएं। स्वच्छ जल, हरा-भरा पर्यावरण और वृक्षारोपण – इन तीनों को एकसाथ जोड़कर ही हम संतुलित जीवन की कल्पना कर सकते हैं।

हर व्यक्ति एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाए: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर अवश्य लगाए। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता व गांव के अन्य लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि यदि हर गांव का हर व्यक्ति एक पौधा लगाए, तो पूरे प्रदेश को हराभरा बनाया जा सकता है।

गौशालाओं में सागौन के पौधों पर बल, हीटवेव से राहत के लिए जरूरी पौधरोपण
मंत्री ने विशेष रूप से गौशालाओं में सागौन के पौधे लगाने की बात कही जिससे पशुओं को चारा और पर्यावरण को मजबूती दोनों मिलें। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन और हीट वेव जैसी आपदाओं से निपटने का सबसे कारगर उपाय है वृक्षारोपण। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षित वातावरण के लिए इस मुहिम को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

छात्राओं को किया गया सम्मानित, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान नवतप्पी इंटर कॉलेज की छात्राएं दिव्या मदेशिया, पिंकी यादव, रानी पटेल, अनुराधा चौरसिया और खुशी जायसवाल को उनके शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी, भाजपा के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, ग्रामीण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन पंकज द्विवेदी ने किया और अंत में विद्यालय प्रबंधन व आयोजन समिति ने सभी का आभार जताया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts