रुद्रपुर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का किया सफल अनावरण
देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। 27/28 जून की रात हुई इस हत्या के बाद मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा तत्परता से जांच कर मामले का खुलासा किया गया है।
सौतेले बेटे ने जमीन विवाद में कराई हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक का सौतेला बेटा मृत्युंजय पाल ही इस जघन्य वारदात का मुख्य साजिशकर्ता है। उसने संपत्ति और जमीन के बंटवारे के विवाद में अपने सौतेले पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी और 50,000 रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाई।
एक अन्य आरोपी अमन निषाद भी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
पुलिस ने मृत्युंजय पाल के साथ-साथ अमन निषाद नामक एक अन्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और टीमें दबिश दे रही हैं।
साजिश का इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद, लेन-देन के सबूत मिले
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी खंगाले, जिसमें हत्या से जुड़े लेन-देन की पुष्टि हुई है। सुपारी की रकम और आपसी संवाद के तकनीकी सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं, जो आरोपियों के खिलाफ केस को मजबूत बनाते हैं।
अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित, हत्यारों को नहीं मिलेगी राहत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। इस हत्याकांड में संलिप्त कोई भी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की ओर से जल्द ही बाकी फरार अभियुक्तों को भी पकड़ने का दावा किया गया है।