सुबह-सुबह चला देवरिया पुलिस का “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में शनिवार 05 जुलाई को प्रातः 05:00 से 08:00 बजे तक जनपद में विशेष “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का भरोसा दिलाना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना था।
सीधे संवाद से बढ़ा जनविश्वास, मिला मित्र पुलिस का अनुभव
अभियान के दौरान सभी थाना प्रभारी एवं थानाध्यक्षों ने आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया। लोगों को पुलिस की योजना और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। संवाद के इस प्रयास से लोगों ने संतोष जताया और पुलिस की इस मित्रवत पहल की सराहना की।
संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अवैध गतिविधियों पर रही खास नजर
अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अवैध गतिविधियों की विशेष चेकिंग की गई। चोरी की गाड़ियों की पड़ताल, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, तीन सवारी, मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहन, फब्तियां कसने वालों और लाउडस्पीकर के शोर पर भी कार्रवाई की गई। अवैध असलहे और मादक पदार्थों पर भी निगरानी रही।
थानावार चेकिंग में 562 लोग और 315 वाहन जांच के घेरे में
जनपद के कुल 30 स्थानों पर चेकिंग करते हुए 562 व्यक्तियों व 315 वाहनों की जांच की गई। थाना मईल क्षेत्र में सबसे अधिक 55 व्यक्तियों और 40 वाहनों की चेकिंग हुई। चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले तीन वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
जनहित में निरंतर जारी रहेंगे ऐसे अभियान: देवरिया पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनसामान्य की सुरक्षा, विश्वास और शांति बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियानों को आगे भी नियमित रूप से जारी रखा जाएगा। “मार्निंग वॉकर चेकिंग” अभियान सामुदायिक भागीदारी और मित्र पुलिसिंग का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया है।