रेशान दोस्तों के साथ नहाने गया था नदी में
रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के नौतन हथियागढ़ गांव में शनिवार शाम एक बच्चा नदी में डूब गया। महुआडीह थाना क्षेत्र के सहोदरपट्टी गांव निवासी 12 वर्षीय रेशान शेख, पुत्र इरफान, अपने कुछ साथियों के साथ छोटी गंडक नदी में स्नान करने गया था। नदी का यह स्थान चतुर्भुजी स्थान के पास स्थित है।
नदी के गहरे पानी में डूबा बच्चा, साथियों ने नहीं बचा पाए
नहाते समय रेशान अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख उसके साथी घबरा गए। उन्होंने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। डर के मारे सभी साथी वहां से भाग गए।
साथियों ने दी घरवालों को जानकारी, मौके पर मचा कोहराम
घटना के बाद रेशान के साथी भागकर उसके घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। यह सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल की ओर दौड़े। गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया।
पुलिस और गोताखोरों की टीम ने की तलाशी, देर शाम तक कोई सुराग नहीं
परिजनों की सूचना पर रामपुर कारखाना थाना प्रभारी गोरखनाथ सरोज टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेशान की तलाश शुरू की गई। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।