अयोध्या के होमस्टे में प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत
देवकाली बाईपास स्थित एक होमस्टे में युवक और युवती का शव बरामद हुआ। दोनों की पहचान देवरिया निवासी आयुष गुप्ता और बाराबंकी निवासी अरोमा रावत के रूप में हुई है। गोली लगने से दोनों की मौत हुई।
परिजन थे प्रेम संबंध से वाकिफ
जांच में सामने आया है कि दोनों के परिवार को उनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी थी। युवती ने अपनी मां को बताया था और युवक ने भी अपने भाई को बातचीत की बात कही थी। दोनों की मुलाकातें नियमित थीं।
रहस्य बनी मौत की वजह
घटना को लेकर अब तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। मामला आत्महत्या का है या कुछ और, इसको लेकर जांच जारी है।
घटनास्थल से नहीं मिले संघर्ष के संकेत
पुलिस को मौके से कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या की आशंका को भी खारिज नहीं कर रही।
मोबाइल चैट और कॉल डिटेल्स से खुलेगा राज
पुलिस मोबाइल फोन और सोशल मीडिया चैट की जांच कर रही है। युवती के भाई द्वारा पहले मोबाइल में चैट देखने की बात सामने आई है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि मामला पुराना और संवेदनशील था।