पुरोहित की हत्या से गांव में सनसनी
बरहज के धौला पंडित गांव में पुरोहित राम आशीष पांडेय की हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मंगलवार की सुबह उनका शव घर के अंदर खून से लथपथ हालत में मिला।
चार टीमों के जरिए जांच में जुटी पुलिस
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी दक्षिणी सुनील कुमार ने चार टीमों का गठन किया है। इनमें सर्विलांस, एसओजी और थाने की दो टीमें शामिल हैं। पुलिस ने कहा है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।
सीसीटीवी फुटेज से जुटाए जा रहे सुराग
दो टीमें गांव और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। यह देखा जा रहा है कि रविवार की शाम से लेकर सोमवार तक गांव में कौन आया और कौन गया।
टॉवर लोकेशन और सर्विलांस से दबिश जारी
बाकी दो टीमें टॉवर लोकेशन और मोबाइल सर्विलांस की मदद से संदेहियों की तलाश कर रही हैं। विभिन्न ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
सोमवार को पूरे दिन नहीं दिखे थे राम आशीष
गांववालों के मुताबिक, राम आशीष पांडेय रविवार शाम तक गांव में देखे गए थे। सोमवार को दिनभर नहीं दिखे। मंगलवार सुबह दरवाजा खुला देख लोगों ने झांका तो उनका शव देखकर दहशत में आ गए।