देवरिया क्लब परिसर में शुरू हुआ आकांक्षा हाट, डीएम ने किया उद्घाटन
नीति आयोग के सहयोग से आयोजित जनपद स्तरीय आकांक्षा हाट का शुभारंभ सोमवार को देवरिया क्लब में हुआ। डीएम दिव्या मित्तल ने फीता काटकर हाट का उद्घाटन किया और स्टॉलों पर लगे उत्पादों को देखा व सराहा।
वोकल फॉर लोकल की थीम पर सजा हाट, कारीगरों को मिला मंच
इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, महिला समूहों और विभागों को एक साझा मंच देना है ताकि वे अपने उत्पादों को जनसामान्य तक पहुंचा सकें। ‘वोकल फॉर लोकल’ के तहत लोगों ने देसी उत्पादों को खूब सराहा।
विभिन्न विभागों और समूहों के 20 स्टॉल लगे, हुए उत्पादों के विक्रय
ICDS, कृषि, स्वास्थ्य, पीएम आवास योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसे विभागों के साथ-साथ स्वयं सहायता समूहों ने 20 स्टॉल लगाए। राखी, तिरंगा, अचार, चिप्स, ज्वेलरी, फूड स्टॉल्स आदि ने लोगों का ध्यान खींचा।
डीएम ने महिला समूहों से की बातचीत, उत्साहवर्धन कर की खरीदारी
जिलाधिकारी ने स्टॉल पर मौजूद महिला उद्यमियों से संवाद किया, उनके प्रयासों की सराहना की और कुछ उत्पादों की खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आत्मनिर्भरता को बल मिलता है।
पहले दिन ₹7700 की बिक्री दर्ज, 07 अगस्त तक खुलेगा हाट
आकांक्षा हाट के पहले दिन ₹7700 की कुल बिक्री दर्ज की गई। यह हाट 7 अगस्त तक देवरिया क्लब परिसर में आम जनता के लिए प्रातः से संध्या तक खुला रहेगा।