spot_img
Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeदेवरिया"देवरिया में क्रॉप कटिंग कार्यक्रम में धान की औसत पैदावार 48.266 क्विंटल...

“देवरिया में क्रॉप कटिंग कार्यक्रम में धान की औसत पैदावार 48.266 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मापी गई”

-

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में देवरिया जिले की सदर तहसील के ग्राम रघवापुर में खरीफ फसल धान की उत्पादकता का सही आंकलन करने के लिए क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया में जिले में धान की औसत पैदावार 48.266 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मापी गई। चयनित खेत में समबाहु त्रिभुज के प्रति 10 मीटर भुजा वाले क्षेत्र में धान की कटाई की गई। जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं और जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू हो चुकी है और किसानों को अतिरिक्त उत्पादन बेचने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह उल्लेखनीय है कि क्रॉप कटिंग के माध्यम से फसल की औसत पैदावार का आंकलन किया जाता है, जिसे शासन को भेजा जाता है। इन आंकड़ों के आधार पर फसल बीमा धारकों को मुआवजा मिलता है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नुकसान की भरपाई होती है। इस अवसर पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, मंडलीय सांख्यिकीय अधिकारी प्रकाश कुमार शुक्ला, प्रभारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी संजीव सिंह, तहसीलदार केके मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts