spot_img
Wednesday, July 23, 2025
spot_img
Homeदेवरियादेवरिया: आईआरएस छिड़काव का निरीक्षण करने गुद्दीजोर पहुंचे डब्ल्यूएचओ अधिकारी

देवरिया: आईआरएस छिड़काव का निरीक्षण करने गुद्दीजोर पहुंचे डब्ल्यूएचओ अधिकारी

-

देवरिया (सू.वि.) जिले के कालाजार प्रभावित गांवों में कालाजार उन्मूलन के लिए चल रहे आईआरएस (इंसाइड रेजिडेंशियल स्प्रे) छिड़काव कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए डब्ल्यूएचओ के नेशनल प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. शाहवार काजनी और स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. तनुज शर्मा रामपुर कारखाना ब्लॉक के गुद्दीजोर गांव पहुंचे। उन्होंने आईआरएस छिड़काव दल के सदस्यों से जानकारी ली और प्रगति का जायजा लिया।

टीम ने पीएचसी पथरदेवा का दौरा कर पिछले पांच वर्षों में कालाजार उन्मूलन से संबंधित अभिलेखों की जांच की और सीएमओ डॉ. राजेश झा से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। गुद्दीजोर गांव में टीम ने छिड़काव कार्य कर रही टीम और ग्रामीणों से बातचीत की तथा 2024 में कालाजार से प्रभावित मरीज देवांती देवी से मिलकर उनका हाल जाना।

टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आईआरएस छिड़काव कालाजार उन्मूलन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो न केवल इस बीमारी का सफाया करेगा बल्कि सभी ग्रामीणों को स्वस्थ और सुरक्षित रखेगा। उन्होंने ग्रामीणों से छिड़काव को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की।

बाद में टीम पीएचसी पथरदेवा पहुंची, जहां उन्होंने कालाजार से संबंधित अभिलेखों की समीक्षा की और लैब तकनीशियन से जांच कीट की उपलब्धता और प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। टीम ने अस्पताल परिसर में कालाजार बीमारी से संबंधित वाल पेंटिंग का निरीक्षण भी किया।

निरीक्षण के दौरान टीम के साथ डीएमओ सीपी मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के जोनल कोऑर्डिनेटर नित्यानंद ठाकुर, सहायक मलेरिया अधिकारी सुधाकर मणि, एमआई नवीन पांडेय, सीफार संस्था के प्रतिनिधि और बीएसडब्ल्यूयू के दिलीप व राकेश भी मौजूद रहे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts