संचारी रोग और दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित
देवरिया में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन सीएमओ कार्यालय में किया गया।
1 से 30 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण, 11 से 30 जुलाई तक दस्तक अभियान
समीक्षा बैठक में बताया गया कि 1 से 30 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 से 30 जुलाई तक दस्तक अभियान के तहत विभिन्न विभागों ने योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया है। स्वास्थ्य, पंचायती राज, शिक्षा, पशुपालन, बाल विकास, नगर विकास विभाग को कार्ययोजना के अनुसार काम करने के निर्देश दिए गए।
नालियों की सफाई और फॉगिंग पर दिया गया विशेष ध्यान
नगर निकायों द्वारा नालियों की सफाई और अर्बन वार्डों में फॉगिंग की व्यवस्था कार्ययोजना के अनुरूप की जा रही है। सभी निकायों को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई में कोई कोताही न बरती जाए।
दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
सीएमओ ने कहा कि दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर जाकर संचारी रोगों की जानकारी देंगी, साथ ही बुखार, खांसी-जुकाम, टीबी, फाइलेरिया जैसे रोगियों की पहचान कर ई-कवच ऐप पर उनका विवरण भरेंगी और सीएचसी/पीएचसी को भेजेंगी।
विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति, समन्वय पर बल
बैठक में एसीएमओ डॉ. अश्वनी पाण्डेय, डॉ. हरेंद्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, सहित डब्ल्यूएचओ, सीफार और यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी शामिल रहे। सभी को विभागीय समन्वय और समयबद्ध कार्य निष्पादन पर बल दिया गया।