देवरिया: एसपी विक्रान्त वीर ने अधिकारियों के साथ की ऑनलाइन गोष्ठी, कानून-व्यवस्था पर दिया विशेष जोर
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर ने 07 जुलाई 2025 को देवरिया जिले के सभी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ एक ऑनलाइन गोष्ठी की। इस बैठक में जनपद की कानून-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
मार्निंग वॉकर चेकिंग और गश्त को बनाया जाएगा और सशक्त
एसपी ने निर्देशित किया कि सुबह के समय मार्निंग वॉकर चेकिंग को प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। साथ ही, बीट पुलिसिंग को सक्रिय करने, गश्त पार्टियों को नियमित रूट पर भ्रमण कराने और पिकेट ड्यूटी को सतर्कता से निभाने के आदेश दिए।
पुलिस वाहनों की दृश्यता, PRV 112 रिस्पॉन्स पर ज़ोर
उन्होंने कहा कि पुलिस वाहनों की नियमित जांच की जाए और उनका उपयोग गश्त व अपराध नियंत्रण में हो। पीआरवी 112 की टीमों को समयबद्ध रिस्पॉन्स देने का निर्देश देते हुए उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि पीड़ित व्यक्ति को समय पर सहायता मिले और उसका रिकॉर्ड भी रखा जाए।
अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई, लंबित मामलों में तेजी
वांछित अपराधियों, माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, एनएसए, गुंडा एक्ट जैसे कानूनों का प्रभावी प्रयोग करते हुए निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूरा कर रिपोर्ट समय से न्यायालय में भेजने पर बल दिया गया।
श्रावण मास के दृष्टिगत धार्मिक स्थलों की सुरक्षा होगी कड़ी
एसपी ने आगामी श्रावण मास को लेकर भी विशेष सतर्कता के निर्देश दिए। संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा, धार्मिक आयोजनों में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।