देवरिया में मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 490 व्यक्तियों और 271 वाहनों की जांच
देवरिया पुलिस ने एसपी श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में सोमवार सुबह 05:00 से 08:00 बजे तक जनपद भर में “मार्निंग वॉकर चेकिंग अभियान” चलाया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना और अपराधियों पर लगाम कसना रहा।
आमजन से संवाद और मित्र पुलिसिंग पर विशेष ज़ोर
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जनसामान्य से संवाद स्थापित किया, छोटे विवादों का मौके पर निस्तारण किया और मित्र पुलिसिंग की भावना को प्रोत्साहित किया। नागरिकों को मॉर्निंग वॉक के समय सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया गया।
संदिग्धों की तलाशी, नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, और अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। तेज आवाज़ वाले लाउडस्पीकर, तीन सवारी, नाबालिग वाहन चालकों, और संशोधित साइलेंसर वाले दोपहिया वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। 08 वाहनों का ई-चालान भी किया गया।
थाना-वार चेकिंग में दिखी पुलिस की तत्परता
जनपद के 30 स्थानों पर कुल 490 व्यक्तियों और 271 वाहनों की चेकिंग की गई। थाना कोतवाली, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, रुद्रपुर, मईल, बनकटा, सलेमपुर, बरहज, भटनी समेत सभी थानों की पुलिस ने इस अभियान में भागीदारी निभाई।
जनसामान्य की सराहना, अभियान रहेगा जारी
पुलिस के संवाद व चेकिंग अभियान की जनसामान्य द्वारा सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जन सुरक्षा, कानून व्यवस्था और विश्वास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और इस तरह के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।