इंस्टाग्राम पर की गई आपत्तिजनक पोस्ट की जांच में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर “विवेक राठौर” नामक आईडी से की गई आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर थाना सलेमपुर पुलिस ने त्वरित जांच की शुरुआत की।
पोस्टकर्ता की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई
जांच के क्रम में पोस्ट करने वाले युवक की पहचान विवेक कुमार पुत्र मधुलाल, निवासी रजडीहा, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के रूप में की गई।
थाना सलेमपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पोस्ट की गंभीरता को देखते हुए थाना सलेमपुर पुलिस ने विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
कानूनी कार्रवाई के तहत आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है और मामले में आवश्यक साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
देवरिया पुलिस का कड़ा संदेश – साइबर अपराध पर होगी सख्त कार्रवाई
इस कार्रवाई के माध्यम से देवरिया पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।