शहरभर में चला ‘सतर्क दृष्टि’ अभियान, कबाड़ दुकानों और गैराजों पर कड़ी नजर
08 जुलाई को दोपहर 3 से 5 बजे तक जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में ‘ऑपरेशन वॉच एंड वार्ड: सतर्क दृष्टि’ के तहत कबाड़ की दुकानों, गैराजों व पार्किंग स्थलों पर एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
कबाड़ी दुकानों से लेकर बिजली के तार और संदिग्ध वस्तुओं तक की गहन जांच
132 कबाड़ की दुकानों पर पुलिस ने अचानक पहुंचकर चोरी के सामान, बिजली के तार, रेलवे सामग्री व अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।
गैराजों और पार्किंग में रखे 400 से अधिक वाहनों की सख्त चेकिंग
43 गैराज और 11 पार्किंग स्थलों पर लंबे समय से खड़े दोपहिया व चारपहिया वाहनों की ईंजन और चेसिस नंबर का मिलान किया गया।
156 वाहनों का ई-चालान, संदिग्धों पर हुई कड़ी निगरानी
अभियान के दौरान नियमों का पालन न करने वाले 156 वाहनों का ई-चालान किया गया और संदिग्ध स्थिति में मिले वाहनों पर कार्रवाई की गई।
अभियान का मुख्य उद्देश्य – चोरी रोकना, असामाजिक तत्वों की पहचान
इस पूरे अभियान का उद्देश्य था – चोरी की गतिविधियों को रोकना, अवैध कबाड़ के व्यापार की निगरानी करना और ऐसे स्थानों पर संदिग्ध तत्वों की पहचान करना जहां अपराध पनप सकते हैं।