देवरिया पुलिस ने चलाया मुनादी अभियान, अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर जनता को किया जागरूक
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त चंदन यादव के विरुद्ध मुनादी कर जनता को सतर्क किया।
भलुअनी और सुरौली थाना पुलिस ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया मुनादी कार्यक्रम
प्रभारी निरीक्षक भलुअनी एवं थानाध्यक्ष सुरौली द्वारा सिंहपुर गांव, विद्यालय, मंदिर और बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मुनादी कर अपराधी के बारे में जानकारी देने की अपील की गई।
चस्पा किए गए नोटिस, अपराधों की जानकारी और गिरफ्तारी का वारंट शामिल
मुनादी के साथ ही अभियुक्त के घर और ठिकानों पर धारा 84 बीएनएसएस के तहत नोटिस चस्पा किए गए जिनमें गैर-जमानती वारंट और घोषित इनाम का विवरण था।
गुप्त सूचना देने पर मिलेगा इनाम, पहचान भी रहेगी गोपनीय
पुलिस द्वारा यह भी घोषणा की गई कि जो भी व्यक्ति अभियुक्त के बारे में सूचना देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे इनाम भी प्रदान किया जाएगा।
समर्पण न करने पर होगी सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई
अभियुक्त को चेतावनी दी गई कि यदि वह शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से सक्रिय सहयोग की अपील की।