मेडिकल कॉलेज परिसर की निगरानी के लिए लगेगा CCTV नेटवर्क
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की योजना तैयार की गई है। अब परिसर के हर कोने की निगरानी हाई-टेक कैमरों से होगी।
मरीजों की सुरक्षा और अराजकतत्वों पर लगेगा नियंत्रण
सीसीटीवी कैमरों की मदद से मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही परिसर में घूमने वाले अराजक तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जा सकेगी।
दलालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, होगी कार्रवाई
अस्पताल प्रशासन की मानें तो महिला व पुरुष अस्पतालों में सक्रिय दलालों पर अब सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। ये दलाल मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने के लिए बहला-फुसलाते हैं, जिससे अब छुटकारा मिलेगा।
कंट्रोल रूम से होगी 24×7 मॉनिटरिंग, रिकार्डिंग भी होगी सुरक्षित
इस पूरे सिस्टम को एक कंट्रोल रूम से नियंत्रित किया जाएगा। हर गतिविधि की निगरानी की जाएगी और रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा, ताकि आवश्यकता पड़ने पर साक्ष्य के रूप में उपयोग हो सके।
रोजाना तीन हजार से अधिक मरीजों की होती है आवाजाही
इस अस्पताल में देवरिया शहर, ग्रामीण क्षेत्र और बिहार सीमा से भी मरीज आते हैं। यहां प्रतिदिन करीब तीन हजार से अधिक मरीजों और उनके तीमारदारों की भीड़ रहती है, जिससे अव्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियां बढ़ जाती हैं।