सिरजम पेट्रोल पंप के पास महिला से छीना गया पर्स
पहली घटना गौरीबाजार थाना क्षेत्र के सिरजम पेट्रोल पंप के पास की है। बरियापुर थाना क्षेत्र की पूनम देवी अपने पति और भतीजे के साथ गोरखपुर जा रही थीं। तभी तीन बाइक सवार युवकों ने उनका पर्स लूट लिया, जिसमें ₹50,000 नकद, मोबाइल फोन, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड था। शोर मचाने पर लुटेरे फरार हो गए।
भीमपुर चौराहे पर महिला का बैग लूटा, गहने और नकदी ले उड़े
दूसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भीमपुर चौराहे की है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र की निवासी सुनीता गुप्ता अपनी मां लक्ष्मीना गुप्ता के साथ बाजार से लौट रही थीं, जब दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उनका बैग झपट लिया। बैग में ₹20,000 नकद, एक सोने की माला और जरूरी दस्तावेज थे।
दोनों पीड़ित महिलाओं ने दर्ज कराई तहरीर, पुलिस ने केस दर्ज किया
दोनों मामलों में पीड़ित महिलाओं ने संबंधित थानों में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों वारदातों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसओजी और कोतवाली पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज से सुराग की कोशिश
पुलिस की टीमें घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। हालांकि कई कैमरे निजी प्रतिष्ठानों के होने के कारण फुटेज पूरी नहीं मिल पाई है। पुलिस अब तकनीकी निगरानी और संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
जल्द होगा खुलासा, लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज
कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इन लूट की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा। एसओजी टीम व थाने की पुलिस सक्रिय रूप से मामले की छानबीन कर रही है।