spot_img
Tuesday, July 22, 2025
spot_img
HomeNewsखुखुंदू में दिनदहाड़े चोरी, बंद घर से 20 हजार नकद और चार...

खुखुंदू में दिनदहाड़े चोरी, बंद घर से 20 हजार नकद और चार लाख के जेवरात पार

-

बरेजी बुजुर्ग गांव में सूने घर को बनाया निशाना
खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरेजी बुजुर्ग गांव में दिनदहाड़े मुनीब कुशवाहा के मकान को चोरों ने निशाना बनाया। घटना उस समय की है जब परिवार पूजा में शामिल होने गोपालगंज (बिहार) स्थित जजवलिया गांव गया हुआ था।

ताले टूटे, कमरों का सामान बिखरा मिला
परिजन जब दोपहर बाद घर लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों और संदूकों को खंगाला गया था।

20 हजार नकद और चार लाख के जेवरात चोरी का आरोप
परिवार वालों ने बताया कि चोर घर से ₹20,000 नकद और करीब ₹4 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात ले गए। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बिहार के गोपालगंज निवासी हैं मकान मालिक मुनीब कुशवाहा
मूल रूप से विजयीपुर थाना क्षेत्र, गोपालगंज (बिहार) के जजवलिया गांव के रहने वाले मुनीब कुशवाहा, खुखुंदू क्षेत्र में मकान बनवाकर स्थायी रूप से रह रहे हैं। वे परिवार के साथ पूजा में शामिल होने गए थे।

पुलिस जांच में जुटी, इंस्पेक्टर ने दिया बयान
इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और पुलिस टीम जांच में जुटी है। जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts