देवरिया: आईजीआरएस मामलों में लापरवाही पर 37 अधिकारियों का वेतन रोका

देवरिया (सू0वि0), 14 नवंबर। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जन शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बरतने पर 37 अधिकारियों के नवंबर माह के वेतन पर रोक लगा दी है। इन अधिकारियों में 10 बीडीओ, 5 एडीओ पंचायत, विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता, डीपीआरओ, बीएसए, ईओ, और एआरटीओ सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं।

डीएम ने कहा कि जन शिकायतों का सतही निस्तारण अक्षम्य है और इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्वयं शिकायतों की समीक्षा करें और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें।

यह कार्रवाई आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से की गई है, जिसमें अक्टूबर माह में जिले को 39वां स्थान मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *