spot_img
Saturday, July 26, 2025
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशवृक्षारोपण महाअभियान-2025 को लेकर सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक...

वृक्षारोपण महाअभियान-2025 को लेकर सचिव नगर विकास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

-

09 जुलाई को देवरिया में होगा 33 लाख से अधिक पौधों का एकदिवसीय रोपण
वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत देवरिया जनपद में 09 जुलाई को एक ही दिन में 33,45,400 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल की तैयारियों को लेकर नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के सचिव अजय कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

वृक्षारोपण को जनआंदोलन का रूप देने पर ज़ोर
सचिव अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि वृक्षारोपण को केवल औपचारिक कार्यक्रम न मानकर इसे पर्यावरण संतुलन के लिए जनआंदोलन के रूप में संचालित किया जाए। उन्होंने पौधों की गुणवत्ता, उचित स्थल चयन, सुरक्षा, सिंचाई, देखरेख और जियो टैगिंग की सख्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विभागीय समन्वय और जनसहभागिता की अनिवार्यता
बैठक में बताया गया कि पंचायत, शिक्षा, वन, लोक निर्माण जैसे विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें। स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रांसपोर्ट विभाग, IMA और स्कूल-कॉलेजों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सचिव ने कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी अभियान स्थायी नहीं हो सकता।

विभागवार लक्ष्य और सुरक्षा प्रबंधन की योजना
देवरिया जनपद को कुल 33.45 लाख पौधों का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 8.25 लाख पौधे वन विभाग द्वारा रोपे जाएंगे। सभी विभाग अपने-अपने स्थल का चयन कर सुरक्षा और जीवंतता सुनिश्चित करते हुए लक्ष्य पूरा करें। सचिव ने बाउंड्रीवाल, काटेदार तार, और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला प्रशासन ने बनाई विस्तृत कार्ययोजना
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि प्राथमिकता वाले स्थलों की पहचान कर सभी विभागों को लक्ष्य वितरित कर दिए गए हैं। प्रत्येक पौधे की जियो टैगिंग अनिवार्य होगी और नियमित अनुश्रवण भी किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडेय ने अभियान को स्थायी हरित विरासत बनाने पर बल दिया।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts