दिनांक 12 नवंबर 2024 को मा0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया श्री देवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में सचिव एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी ने जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उन विचाराधीन बंदियों के मामलों पर विचार-विमर्श किया, जिनके विरुद्ध अधिकतम 07 वर्ष के दंडादेश से संबंधित अपराधों के मामले लंबित हैं।
सचिव ने कारागार में नियुक्त पराविधिक स्वयंसेवकों को लीगल क्लीनिक के प्रपत्रों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद, उन्होंने बंदियों की समस्याएं सुनीं और आवश्यक निर्देश दिए, जैसे निःशुल्क अधिवक्ता, जमानतदार की व्यवस्था, नियमित दवा उपलब्ध कराना, और महिला कैदियों के साथ रह रहे छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था करना।
श्री तिवारी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सभी बंदियों को विधिक सहायता और विधिक साक्षरता प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है।